इजराइल के गाजा निर्यात पर प्रतिबंध के फैसले की फलस्तीन मछुआरों ने की निंदा
खान यूनिस (गाजा पट्टी)। इजराइल ने गाजा पट्टी के कब्जे वाले वेस्ट बैंक से कपड़ों की एक खेप में विस्फोटकों की बरामदगी का खुलासा होने का दावा करते हुए तटीय क्षेत्र से निर्यात पर प्रभावी रूप से प्रतिबंध लगा दिया, जिसके बाद पट्टी के मुख्य वाणिज्यिक क्रॉसिंग को बंद कर दिया गया। निर्यात पर प्रतिबंध लगाए जाने से सबसे ज्यादा परेशान लोगों में गाजा के मछुआरे भी शामिल हैं।
इन नए प्रतिबंधों ने क्षेत्र की पहले से खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को और कमजोर करने का काम किया है। वर्ष 2007 में इस्लामिक आतंकवादी समूह हमास द्वारा क्षेत्र पर कब्जा किए जाने के बाद से इजराइल और मिस्र ने दंड के रूप में फलस्तीन पर 16 साल का प्रतिबंध लगा रखा है। ऊपर से यह प्रतिबंध और ज्यादा घातक साबित हो सकता है।
प्रतिबंधों पर इजराइल का कहना है कि हमास को हथियारों की आपूर्ति रोकने की जरूरत है, जिसके मद्देनजर यह प्रतिबंध लगाए गए हैं जो गाजा आने-जाने वाले वस्तुओं और लोगों की गतिविधियों को भी सीमित करेंगे। इजराइल ने यह कहते हुए सोमवार देर रात को केरेम शालोम कार्गो क्रॉसिंग बंद कर दी कि उसने वेस्ट बैंक की ओर जा रहे जारा जीन्स और अन्य कपड़ों की एक खेप में छिपे हुए विस्फोटकों को बरामद किया।
वेस्ट बैंक गाजा के छोटे से निर्यात क्षेत्र का मुख्य बाजार है। इजराइली अधिकारियों को डर है कि ये विस्फोटक वेस्ट बैंक में फलस्तीन आतंकवादियों को पहुंचाए जा रहे थे। इजराइल ने क्रॉसिंग को फिर से खोलने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
ये भी पढ़ें:- चीन में iPhone पर प्रतिबंध, Apple के शेयरों में आई गिरावट... भारत में बढ़ाया उत्पादन
