नैनीताल: नंदा देवी महोत्सव - मूर्ति निर्माण के लिए हल्द्वानी से लाया जाएगा कदली वृक्ष

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। आगामी 20 से 27 सितंबर तक आयोजित नंदा देवी महोत्सव में मूर्ति निर्माण के लिए कदली वृक्ष समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित हुई।
 
अध्यक्ष मनोज साह ने बताया कि बीते दिनों समिति के सदस्यों द्वारा चयनित सभी स्थानों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद समिति द्वारा चंद्रावती कॉलोनी पीलीकोठी बड़ी मुखानी निवासी विपिन चंद्र लोहनी के यहां से कदली वृक्ष लाने का निर्णय लिया गया है।
 
कदली वृक्ष के लिए चयनित स्थान में यजमान विपिन चंद्र लोहनी के नेतृत्व में मनोज लोहनी,सीएस पंतोला, नवीन पांडे, दिनेश पंतोला, योगेश बिष्ट व गिरीश चंद्र द्वारा आयोजन की व्यवस्थाएं की जाएगी।
 
महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि कदली वृक्ष समिति के सदस्य गोधन बिष्ट,हीरा रावत,भुवन बिष्ट व कैलाश जोशी द्वारा कदली वृक्षों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। वहीं महोत्सव को भव्य बनाने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है। कहा कि रामसेवक सभा द्वारा घर-घर कलेंडर और झंडा वितरण भी किया जा रहा है।
 
इस दौरान संरक्षक गिरीश चंद्र जोशी, प्रबंधक विमल चौधरी, उपसचिव राजेंद्र बिष्ट, हरीश राणा, मोहित शाह, कुंदन नेगी, आनंद बिष्ट, दीपक साह आदि मौजूद रहे।