प्रयागराज : शहर के नामचीन होटलों में सीजीएसटी विभाग का छापा, करोड़ो की जीेएसटी चोरी का मामला

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। सिविल लाइंस शहर के तीन बड़े नामी होटलों मे शुक्रवार को  इनकम टैक्स विभाग ने  टीम के साथ  छापेमारी की। जिसमें लगभग 32 लाख़ रुपए महीने के किराए पर कमरा लेने का खुलासा हुआ है। साथ ही करोड़ो की जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है। जिसमे होटल रामा कांटिनेंटल और गोल्डन एप्पल होटल में सीजीएसटी लाखों की जीएसटी चोरी की बात सामने आई है। 

जानकारी के मुताबिक संगम नगरी में तीन नामचीन होटलों में रामा कॉन्टिनेंटल और टू-लिप व गोल्डन एप्पल में शुक्रवार को सीजीएसटी विभाग ने एक साथ छापेमारी की। विभाग को इन होटलों में करोड़ों रुपयों की कर चोरी की के इनपुट मिले थे। कई टीमें इन होटलों के दस्तावेज, बिल, बाउचर और आय-व्यय का लेखा-जोखा देख रही है। सूत्रों के मुताबिक कई होटलों में हर महीने लाखों रुपयों की कर चोरी की बात सामने आई है। 

सिविल लाइंस के रामा कॉन्टिनेंटल होटल में सबसे पहले  विभाग ने छापा मारा। छापा पड़ते ही कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे। टीमों ने सारे दस्तावेज, बिलिंग कम्पयूटर और आय-व्यय का लेखा-जोखा अपने कब्जे में ले लिया है। जांच क़ी प्रक्रिया तत्काल शुरु कर दी गई। करोड़ों की जीएसटी चोरी की सूचना पर सीजीएसटी की टीम कई गाडियों से पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी रही। सूत्रों के मुताबिक  लगभग 32 लाख़ रुपए महीने के किराए पर रामा कॉन्टिनेंटल मे होटल लिया गया है। होटल को संचालित करने वाले लोगों ने शहर के कई बड़े होटल्स को लीज पर लिया है। हलांकि काफी देर तक चली टीम ने कार्रवाई में कुछ सबूत जुटाकर अपने कब्जे में ले लिया है। जांच को अभी गोपनीय रखा गया है।

ये भी पढ़ें -एपोस्टिल कन्वेंशन की भावना का सम्मान करे भारत : हाईकोर्ट

संबंधित समाचार