लखनऊ: स्कूल की छुट्टी के बाद 11वीं के छात्र को सहपाठियों ने पीठा, मुकदमा दर्ज
छात्र के पिता ने आरोपित छात्रों पर हजरतगंज कोतवाली में दर्ज कराई प्राथमिकी
लखनऊ, अमृत विचार। लॉ-मार्टिनियर कॉलेज के 11वीं के छात्र से मारपीट किए जाने का मामला थम ही नहीं पाया था कि छुट्टी क्राइस्ट चर्च स्कूल के छात्रों ने एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। विरोध किए जाने पर आरोपित छात्र पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। पीड़ित छात्र के पिता ने हजरतगंज कोतवाली में लिखित शिकायत देते हुए एक नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
वजीरगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत गोलागंज, बारुदखाना राहुल श्रीवास्तव का बेटा अभिषेक हजरतगंज स्थित क्राइस्ट चर्च स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ता है। पीड़ित ने बताया कि गत 04 सितम्बर को स्कूल की छुट्टी के बाद कॉलेज के बाहर उत्कर्ष सिंह बेटे के दोस्त पार्थ राज की पिटाई कर रहा था। इस दौरान बेटा अभिषेक दोस्त को बचाने के लिए बीच-बचाव करने लगा। तभी आरोपित छात्र उत्कर्ष सिंह ने अपने बैग से चाकू निकाल कर पार्थराज पर हमला कर दिया।
इस हमले में पार्थराज का हाथ जख्मी हो गया। हंगामा बढ़ने पर तमाम लोगों मौके पर पहुंच गए। इस पर आरोपित छात्र ने फोन पर साथियों को बुला लिया। आरोपित ने साथियों के संग मिलकर पार्थ की दोबारा पिटाई कर दी। अगले दिन कॉलेज प्रशासन ने आरोपित छात्रों के अभिभावकों को बुलाया।
पीड़ित ने बताया कि छह सितम्बर को बेटा अभिषेक स्कूल पहुंचा तभी आरोपित छात्र ने साथियों के संग मिलकर पेट्रोल पंप के समीप रोक कर पीटने गले। शोर मचाने पर आरोपित छात्र के बेटे अभिषेक को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। हजरतगंज प्रभारी निरीक्षक प्रमोद ने बताया कि मामले की गहनता से जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : नगर कोतवाली के अपराध निरीक्षक बदले,कई चौकी प्रभारियों में भी फेरबदल
