UP: पति के घर से जाने के बाद ससुर बोलता- मेरे हिसाब से रहो, तुमको रानी बनाकर रखूंगा, बहू ने दर्ज कराई FIR
कानपुर में ससुर ने बहू को रिश्ते को किया कलंकित।
कानपुर में ससुर ने बहू को रिश्ते को कलंकित किया। बहू ने आरोप लगाया कि पति के जाने के बाद ससुर अश्लील हरकतें करता है। बहू ने बर्रा थाने में ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
कानपुर, अमृत विचार। बाप-बेटी जैसे ससुर-बहू के रिश्ते कलंकित हो गए। ससुर की अश्लील हरकतों से तंग आकर बहू ने ससुर समेत ससुरालीजनों के खिलाफ बर्रा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि ससुर पति के काम पर जाने के बाद अश्लील हरकतें करतें हैं। विरोध करने पर पति से झूठी शिकायत कर मारपीट करवाते हैं।
बर्रा थानाक्षेत्र निवासी विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी कुछ समय पूर्व ही हुई थी, वह पांच माह से गर्भवती है। विवाहिता ने बताया कि शादी के कुछ माह बीतने के बाद पति के काम पर जाने के बाद ससुर अश्लील हरकतें करने लगे। विवाहित ने आरोप लगाया कि उसने विरोध किया तो ससुर बोले कि मेरे हिसाब से काम करोगी तो तुम्हें रानी बना कर रखूंगा।
विवाहिता ने बताया कि ससुर की बात न मानने पर ससुर ने पति से झूठी शिकायतें की, जिस पर आक्रोशित पति ने उसके साथ मारपीट की। परिजनों को मामले की जानकारी देने पर बीती छह सितंबर को विवाहिता की मां हालचाल लेने आई तो ससुरालीजनों ने मां के साथ अभद्रता की।
विवाहिता ने आरोप लगाया कि ससुर पति पर लगातार शहर से बाहर जाकर काम करने का दबाव बनाते हैं। गुरुवार को ससुर ने विवाहिता से दुष्कर्म करने का प्रयास किया विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया। पीड़िता ने बर्रा थाने में ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
