बहराइच : अलग-अलग सड़क हादसों में बाइक सवार की मौत, छह घायल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच/कैसरगंज, अमृत विचार। जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र में सड़क हादसे हो गए। जिसमें सगे भाई समेत छह लोग घायल हो गए। जबकि बाइक सवार की मौत हो गई। लखनऊ बहराइच मार्ग पर रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंद दिया। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के राजमार्ग स्थित कोनारी डाक बंगला के पास बहराइच से लखनऊ जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस संख्या यूपी 78 एचएन 3401 ने मोटरसाइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी। शनिवार दोपहर में हुए हादसे में मोटरसाइकिल सवार लल्लन (30) पुत्र इंसानउलहक निवासी परसेंडी थाना फखरपुर की कुचलकर मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतक अपनी मोटरसाइकिल यूपी 40 एयू 3754  से जरवल से कैसरगंज आ रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल राजनाथ सिंह ने बताया कि दुर्घटना का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

उधर फखरपुर थाना क्षेत्र के सिसोरा गांव निवासी राम भवन पुत्र ओम दयाल अपने भाई मेवालाल और राम मिलन के साथ बाइक से घर जा रहे थे। बलचनपुर गांव के पास मवेशी से बाइक टकरा गई। जिसमें तीनों घायल हो गए। नवाबगंज थाना क्षेत्र के किशुन गांव निवासी इम्तियाज पुत्र मोहम्मद हनीफ, आमिर खान पुत्र भगेलू और उस्मान पुत्र मोहम्मद कलीम खान बाइक से जिला मुख्यालय आ रहे थे। रिसिया मोड़ के निकट बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। इनमें एक घायल की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। जबकि अन्य पांच घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ग्रामीणों ने पकड़ी बस
लखनऊ बहराइच मार्ग पर रोडवेज बस के हादसे में युवक की मौत हो गई। इसके बाद चालक वाहन समेत भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन कुछ दूरी पर ग्रामीणों ने घेरकर बस रुकवा ली और चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

ये भी पढ़ें -समाज की एकजुटता से होता है राष्ट्र का विकास : लल्लू सिंह

संबंधित समाचार