समाज की एकजुटता से होता है राष्ट्र का विकास : लल्लू सिंह

 समाज की एकजुटता से होता है राष्ट्र का विकास : लल्लू सिंह

बीकापुर/अयोध्या, अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पूर्व माध्यमिक विद्यालय मलेथू कनक में जागरूकता गोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि समाज में एकजुटता होने पर समाज और राष्ट्र का विकास होता है। सभी के भीतर राष्ट्रीय चिंतन और राष्ट्रीयता की भावना होनी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति और परिपाटी को संरक्षित करने की जरूरत है। इसके पहले सांसद का बच्चों ने स्वागत किया। अमृत वन के लिए एक चुटकी मिट्टी अभियान के तहत टीम गांव में रवाना की गई। सांसद ने ग्राम पंचायत के विद्यालय में स्थापित की गई अमृत महोत्सव के शिला पट का अनावरण किया। साफ सफाई न होने पर नाराजगी जताई। 

बीकापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश पांडे राना, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, ग्राम प्रधान राकेश यादव, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुनील मिश्रा, भरत श्रीवास्तव, अनिल उपाध्याय, दिग्विजय सिंह, शिव कुमार, प्रधानाध्यापिका चंद्रकुमारी, सहायक अध्यापक गिरीश चंद्र मौर्य आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें;-बहराइच : नगर पंचायत के लिए अध्यक्ष ने मांगे दो मोबाइल ट्रांसफार्मर, ऊर्जा मंत्री को भेजा पत्र

Post Comment

Comment List