बहराइच : नगर पंचायत के लिए अध्यक्ष ने मांगे दो मोबाइल ट्रांसफार्मर, ऊर्जा मंत्री को भेजा पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रूपईडीहा/ बहराइच, अमृत विचार। नगर पंचायत अध्यक्ष ने ऊर्जा मंत्री को पत्र भेज कर रुपईडीहा के लिए दो मोबाइल ट्रांसफार्मर की मांग की है। नगर पंचायत अध्यक्ष के मुताबिक ट्रांसफार्मर खराब होने पर मोबाइल ट्रांसफार्मर की मदद से नगर वासियों को वैकल्पिक बिजली दी जा सकती है।

नगर पंचायत रुपईडीहा भारत नेपाल सीमा पर बसा हुआ है। नगर में स्थापित ट्रांसफार्मर जलने या तकनीकी खामी के कारण नगर वासियों को अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ता है। इसको देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर उमाशंकर वैश्य ने ऊर्जा व शहरी विकास मंत्री एके शर्मा को पत्र भेजा है। ऊर्जा मंत्री को भेजे गए पत्र में नगर पंचायत अध्यक्ष ने दो मोबाइल ट्रांसफार्मर की मांग की है। 

उनका कहना है कि एक 600 केवी और एक 400 केवी का मोबाइल ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराएं। जिससे ट्रांसफार्मर में तकनीकी खामी आने पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत नगर वासियों को बिजली आपूर्ति दी जा सके। उन्होंने बताया कि मोबाइल ट्रांसफार्मर न होने से नगर वासियों को काफी समस्या उठानी पड़ रही है।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज में जानलेवा बना एक इंच जमीन का विवाद, सगे भाई को को छत से फेंका

संबंधित समाचार