अजित पवार ने कहा- राकांपा पर निर्वाचन आयोग देगा सही निर्णय
पुणे। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को कहा कि भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के संबंध में सही निर्णय देगा। अजित पवार राकांपा के विद्रोही गुट के प्रमुख हैं। अजित पवार तथा राकांपा के आठ विधायक इस साल जुलाई में राज्य की शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन की सरकार में शामिल हो गए थे।
ये भी पढ़ें - पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने कहा- ‘एक्शन’ देखने के लिए मध्यरात्रि तक करें इंतजार
अजित पवार के इस कदम से 1999 में शरद पवार द्वारा स्थपित की गई पार्टी में विभाजन हो गया। बाद में अजित पवार ने पार्टी तथा उसके चुनाव चिह्न पर दावा करते हुए निर्वाचन आयोग का रुख किया था। शरद पवार के नेतृत्व वाले राकांपा गुट ने अजित पवार समूह द्वारा दायर एक याचिका पर हाल में चुनाव आयोग को अपना जवाब सौंपा है।
जिसमें उसने दावा किया कि पार्टी में कोई विवाद नहीं था, बस कुछ शरारती लोगों ने अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं के लिए संगठन से नाता तोड़ लिया था। शरद पवार के गुट के इस जवाब के बारे में पूछे जाने पर अजित पवार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम अपने रुख के बारे में कल होने वाली रैली पर बात करेंगे।
जब राकांपा के दोनों गुटों ने एक दूसरे के खिलाफ नोटिस जारी किया है। मुझे लगता है कि ऐसे में निर्वाचन आयोग सही निर्णय लेगा।’’ मराठा आरक्षण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हम मुद्दे पर काम कर रहे हैं। समुदाय को आरक्षण देने का निर्णय अदालत लेगी। हम कार्यकर्ता मनोज जरांगे को (भख हड़ताल खत्म करने के लिए) मनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमें इसमें सफलता नहीं मिल रही है।’’
ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र: पालघर में मवेशियों से क्रूरता की सूचना पर छापा मारने पहुंचे पुलिस दल पर हमला
