बरेली: पुलिस कस्टडी से फरार डॉक्टर्स का नहीं लगा कोई सुराग, तलाश जारी
बरेली, अमृत विचार। महिला से छेड़छाड़ व मारपीट के आरोपी दोनों डॉक्टर्स का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों पर मुकदमा लिखने की तैयारी की जा रही है। जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर राहुल बाजपेई व डॉक्टर वैभव और एक जिला अस्पताल के ही कर्मचारी ने शराब के नशे में बीते दिनों देर रात सौ फुटा रोड पर वहां से गुजर रही महिला से छेड़छाड़ की थी। इस दौरान महिला को बचाने आए एक युवक को भी तीनों ने बुरी तरह से पीटा था।
जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया। डॉक्टर राहुल व वैभव की तबीयत खराब होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद डॉक्टर राहुल और डॉक्टर वैभव पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे।
पुलिस ने वहां के स्टाफ पर आरोप लगाया था कि उन लोगों की मदद से ही डॉक्टर फरार हुए थे। इस बारे में जब इज्जतनगर पुलिस से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों ही डॉक्टर की तलाश जारी है। जल्द ही दोनों पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
यह भी पढ़ें- बरेली: उर्स-ए-रजवी को लेकर तीन दिन रहेगा शहर में रूट डायवर्जन, जायरीन के लिए बनाए गए अलग-अलग पार्किंग स्थल
