बरेली: सऊदी अरब भेजने के नाम पर की पांच लोगों से ठगी, ट्वीट कर की शिकायत
बरेली, अमृत विचार : जालसाजों ने सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच बेरोजगारों से 2.50 लाख रुपये की ठगी कर ली। रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। एक व्यक्ति ने बरेली पुलिस को ट्वीट कर इसकी शिकायत की है। सिरौली कस्बा निवासी आरिफ, इरफान, रफीक, इंतियाज और शहबाज ने शिकायती पत्र में बताया कि वे लोग रोजगार की तलाश में थे।
इसी दौरान उनकी मुलाकात कांधरपुर निवासी युवक से हो गई। युवक ने बताया कि सऊदी अरब में अच्छी नौकरी लगवा देगा। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति के 50-50 हजार रुपये लगेंगे। पांचों लोगों ने भरोसा कर लिया। इसके बार उसके कहने पर लखनऊ निवासी युवक के खाते में 50-50 हजार रुपये डाल दिए। पूछने पर युवक कई दिनों तक टालता रहा, जब नौकरी नहीं मिली तो पीड़ितों को ठगी की आशंका हुई और रुपये मांगे।
ये भी पढ़ें - बरेली: सीबीगंज में साढ़े चार घंटे बिजली रही गुल, शहर में भी आए दिन घंटों लाईट नहीं रहने से लोग रह रहे हैं परेशान
