बरेली: मोटर साइकिल बेचने के रुपयों के बंटवारे को लेकर युवक की हत्या
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, गला दबा कर की थी हत्या, फतेहगंज पश्चिमी से लाकर बहेड़ी में गन्ने के खेत में फेंका शव, दुकान पर काम करने वाला मोटर मैकेनिक 6 दिसंबर को हुआ था लापता
बरेली/फतेहगंज पश्चिमी, अमृत विचार : मीरगंज क्षेत्र से 6 सितंबर को लापता हुए मोटर मैकेनिक की दो आरोपियों ने गला दबाकर हत्या कर दी। दोनों ने शव को बहेड़ी क्षेत्र के गांव पिंदारी में गन्ने के खेत में फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया है। दोनों ने यह हत्या मोटर साइकिल को बेचने के बाद मिले रुपयों के बंटवारे को लेकर की थी।
मृतक की पहचान मीरगंज गांव गूला निवासी विशाल के रूप में हुई है। वहीं, आरोपियों की पहचान गांव धनेटा निवासी नरेंद्र और रामबाबू के रूप में हुई है। मीरगंज के गांव गूला निवासी विशाल 6 सितंबर की दोपहर को घर से निकला था, जो नहीं लौटा। देर रात होने पर उसके परिजन उसकी तलाश शुरू किए। काफी तलाश के बाद भी विशाल का कुछ पता नहीं चला। पिता ने कई बार विशाल को फोन मिलाया, लेकिन फोन बंद जा रहा था।
देर रात पिता रामसिंह ने फतेहगंज पश्चिमी पहुंचे और बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते ही मामले की तफ्तीश शुरू की। पुलिस ने विशाल का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया। सर्विलांस की मदद से विशाल का फोन दुकान से ही बरामद कर लिया। मोबाइल जांच की गई तो दोनों आरोपियों के बारे में जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
जिस पर आरोपियों ने हत्या करने की बात को स्वीकार कर ली । पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि एक बाइक बेची गई थी, जिसके रुपयों की लेनदेन में तीनों का विवाद हुआ था। जिसके बाद उसकी हत्या की साजिश रची।
नरेंद्र ने रामबाबू की मदद से बहेड़ी क्षेत्र के जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने निशानदेही पर पुलिस ने शव बहेड़ी क्षेत्र के जंगल स्थित गन्ने के खेत से बरामद कर लिया। पुलिस को आशंका है कि चोरी की बाइक बेचने में मिले रुपयों को लेकर यह हत्या की गई है।
फरीदपुर में भी हत्या कर फेंका शव: फरीजपुर क्षेत्र में हाईवे से सटे चिंटू ढाबे के पास खेत में पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया। पुलिस ने शव की पहचान करने की काफी कोशिश की, मगर पहचान नहीं हो सकी। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ गौरव सिंह, इंस्पेक्टर दया शंकर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की। लेकिन उसे कोई नहीं पहचान नहीं सका।
सीओ ने फिंगरप्रिंट टीम मौके पर बुलाई, टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। मृतक के पैर में जूता या चप्पल नहीं थे। पुलिस ने आसपास से इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया। लोगों में चर्चा है कि आसपास की फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों की हत्या करके शव फेंका गया है।इंस्पेक्टर दया शंकर ने बताया की हत्या के कारणों को जानने के लिए शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
तीन हत्याओं से एक बार फिर पुलिस के लिए चुनौती: शाही में लगातार हुई सभी हत्याओं का अभी खुलासा भी नहीं हो पाया कि शनिवार को एक बार फिर तीन लोगों की हत्याएं कर दी गई। जिसमें एक मामले में पुलिस ने आनन-फानन में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा तो कर दिया।
लेकिन, दो मामलों में अभी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है। जिससे एक बार फिर से पुलिस के सामने चुनौती खड़ी हो गई है। हालाकि पुलिस सभी मामलों में जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर खुलासा करने का दावा कर रहा है।
रुपयों की लेन-देन में दोनों ने मिलकर मोटर मैकेनिक विशाल की हत्या कर बहेड़ी में गन्ने के खेत में शव को फेंक कर मौके से फरार हो गए थे। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों से लगातार पूछताछ कर रही है।- राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात
ये भी पढ़ें - बरेली: सऊदी अरब भेजने के नाम पर की पांच लोगों से ठगी, ट्वीट कर की शिकायत
