Asia Cup 2023 IND Vs PAK: बारिश ने भारत-पाकिस्तान मैच का खेल बिगाड़ा, अब रिजर्व डे पर ऐसे होगा मुकाबला

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

कोलंबो। एशिया कप 2023 में आज भारतीय टीम सुपर-चार के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान का सामना करने जा रही है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है।पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने रविवार को भारत के खिलाफ एशिया कप के सुपर चार मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और लोकेश राहुल की वापसी हुई है। पीठ में जकड़न के कारण श्रेयस अय्यर इस मैच में नहीं खेलेंगे। पाकिस्तान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। रोहित ने कहा- 'हम टॉस जीतकर बैटिंग ही करना चाहते थे। हमारे लिए सभी मुकाबले अहम हैं।'

IND Vs PAK Asia Cup 2023 LIVE Updates: 

भारत और पाकिस्तान का मैच बारिश के कारण अब रिजर्व डे यानी कल किया जाएगा पूरा
भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा एशिया कप का मुकाबला आज बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है। अब ये मैच रिजर्व-डे पर पूरा कराया जाएगा, जिसमें खेल भारतीय पारी के 24.1 ओवरों से आगे का खेला जाएगा। 

5:50 PM : अगर मैच आज पूरा नहीं हुआ तो कल वहीं से दोबारा शुरू होगा
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को यहां हो रहे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार मुकाबले को बारिश के कारण रोकना पड़ा। यहां प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश के कारण खेल रोके जाने तक भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए थे। विराट कोहली और लोकेश राहुल क्रमश: आठ और 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) अर्धशतक जड़ने के बाद पवेलियन लौटे। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का ग्रुप मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था। आयोजकों ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए रिजर्व दिन रखा है। अगर मैच आज पूरा नहीं हुआ तो कल वहीं से दोबारा शुरू होगा जहां मैच रोका जाएगा। एशिया कप के श्रीलंका चरण में बारिश ने मुकाबलों में लगातार खलल डाला है। पूरे टूर्नामेंट के दौरान श्रीलंका की राजधानी में बारिश की भविष्यवाणी की गई है। 

5:05 PM : भारत-पाकिस्तान मैच बारिश के कारण रुका
बारिश के कारण भारत-पाकिस्तान मैच को रोक दिया गया है। खेल रोके जाने तक भारत का स्कोर 24.1 ओवरों में दो विकेट पर 147 रन है। केएल राहुल 17 और विराट कोहली 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।

4:25 PM : भारत को पहला झटका
भारतीय टीम को पहला झटका लग चुका है। रोहित शर्मा आउट हो गए हैं। उन्हें शाबाद खान ने फहीम अशरफ के हाथों कैच कराया। भारतीय कप्तान ने आउट होने से पहले 49 गेंदों पर 56 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और चार छक्के शामिल रहे। भारत का स्कोर 17 ओवरों में एक विकेट पर 122 रन है। गिल 58 और विराट कोहली एक रन बनाकर खेल रहे हैं।

4:10 PM : रोहित का भी अर्धशतक
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी अर्धशतक पूरा कर लिया है। रोहित ने 42 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और चार छक्के लगाए। भारत का स्कोर 14.2 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 113 रन है।

4:03 PM : गिल की 8वीं फिफ्टी
टीम इंडिया ने 13 ओवर में बिना किसी नुकसान के 96 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। गिल आठवीं वनडे फिफ्टी जमा चुके हैं। गिल ने सिर्फ 37 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की। गिल ने अपनी पारी में 10 चौके लगाए है। रोहित शर्मा 50वीं फिफ्टी के करीब हैं।

3:59 PM : गिल आठवीं वनडे फिफ्टी के करीब
भारतीय टीम की शुरुआत काफी धमाकेदार रही है। भारत ने 12 ओवर में बिना किसी नुकसान के 77 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। गिल आठवीं वनडे फिफ्टी के करीब हैं।

3:40 PM : रोहित-गिल की अर्धशतकीय साझेदारी
टीम इंडिया ने 8.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 51 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं।

3:25 PM : भारत ने पांच ओवर में बनाए 37 रन
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के ख‍िलाफ तूफानी शुरुआत की है। टीम इंडिया ने पांच ओवर में 37/0 रन बना ल‍िए हैं। रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं। 

2:40 PM : दोनों टीमों की प्लेइंग-11...
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।

2:33 PM : पाकिस्तान की टीम स्टेड‍ियम पहुंची, देखें वीडियो

पाकिस्तान ने अपने पहले सुपर-4 मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया था। टीम इंडिया का यह पहला सुपर-4 मुकाबला होगा। दोनों टीमें एशिया कप में ग्रुप स्टेज के मुकाबले में आमने-सामने हो चुकी हैं। पल्लेकेले के मैदान पर खेला गया वह मैच बारिश के कारण रद हो गया था।

ये भी पढ़ें : Asia Cup 2023 : केएल राहुल ने कहा- चीजों से जुड़े डर और दर्द को दूर करना सबसे बड़ी चुनौती

भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान ने प्लेइंग-11: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान (उप-कप्तान), फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन शाह आफरीदी।

एशिया कप के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा। ट्रैवलिंग रिजर्व: संजू सैमसन

भारतीय टीम पाकिस्तान के ख‍िलाफ भ‍िड़ने के लिए तैयार। देख‍िए टीम इंडिया की तैयारी का वीडियो...

ये भी पढ़ें : Asia Cup 2023 IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश का खतरा, जानिए कोलंबो में मौसम का हाल

संबंधित समाचार