पीलीभीत: करंट लगने से हुई लापता युवक की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पीलीभीत/न्यूरिया, अमृत विचार: करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। घटना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम उलैहतापुर गांव की है। यहां के निवासी ठाकुर लाल का 22 वर्षीय पुत्र विजय कुमार मजदूरी करता था। वह बिजली का काम भी जानता था। शनिवार देर शाम विजय खाना खाकर मोबाइल चार्जिंग पर लगाया और टहलने की बात कहकर घर से निकल गया।

देर रात तक जब वह वापस नहीं आया तो परिवार वाले चिंतित हो गए। उसकी तलाश शुरू कर दी गई। मगर कुछ पता नहीं चा। दूसरे दिन रविवार सुबह दोबारा परिवार के लोग एकत्र हुए और उसकी तलाश को निकल गए।  इस बीच उसका शव गांव के बाहर की तरफ एक पेट्रोल पंप के बाहर बिजली के पोल के पास पड़ा मिला। बताते हैं कि उसकी करंट लगने से मौत हो गई थी।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेज छानबीन में जुट गई।  उधर, परिवार ने पेट्रोल पंप के संचालक व स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है।यह भी कहा कि करंट लगने पर न तो किसी ने बचाने की कोशिश की और मरने के बाद भी सूचना पुलिस तक को नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: कोतवाली में आमने-सामने आते ही भिड़े छात्र-छात्रा के परिजन, जानिए पूरा मामला 

संबंधित समाचार