जीवन में समय का करें सदुपयोग, मिलेगी सफलता : बृजभूषण
पयागपुर/बहराइच, अमृत विचार। बलभद्र सिंह महाविद्यालय में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह रहे। उन्होंने कहा कि जिंदगी में समय का बड़ा महत्व है, इसे व्यर्थ न करे।
पयागपुर स्थित बलभद्र सिंह महाविद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पयागपुर व विशेश्वरगंज के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 10-10 मेधावी छात्राओं को सांसद कैसरगंज ने सम्मानित किया। इस दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की। उपस्थित छात्र और छात्राओं को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। छात्र जीवन जीने और समय का सही उपयोग करें तो सफलता जरूर मिलेगी। सांसद ने बताया मैं भी किसान का बेटा हूं और 300 रूपये की मजदूरी पर मैं गन्ना लाद कर मिल ले जाता था। वही अपनी बात बताते हुए सभी लोगों को भावुक कर दिया और बताया कि हमने जब से गौ सेवा की है, तब से हमें कोई संकट नहीं आई है। कार्यक्रम के मौके पर पहुंचे पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी ने कहा जिंदगी में समय का बड़ा महत्व है, इसे व्यर्थ न जाने दें। इस अवसर पर विधानसभा परिषद सदस्य पदम सेन चौधरी, ब्लॉक प्रमुख हुजूरपुर अजीत प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख समय प्रसाद मिश्रा, विशेश्वरगंज के राकेश पांडे, पूर्व ब्लाक प्रमुख सच्चिदानंद पाठक, निशांक त्रिपाठी, राजा गंगवल आदि लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : गाजीपुर : महिला ने युवक पर चाकू से किये कई वार, मौत
