Uttarakhand Weather: पर्वतीय इलाकों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी, इन दो जिलों में स्कूल रहेंगे बंद
देहरादून, अमृत विचार। प्रदेश के कुछ जिलों में आने वाले चार दिन तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की ओर से पर्वतीय जिलों में और ऊधम सिंह नगर के कुछ क्षेत्र में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
जबकि, मैदानी इलाकों में भी गर्जना और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं। मौसम केंद्र की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 11 से 14 सितंबर तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
सोमवार को भी बारिश के भारी अलर्ट को देखते हुए ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिले में बारहवीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की गई है। बदरीनाथ-केदारनाथ में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। धाम में कड़ाके ठंड पड़ने लगी तो वहीं निचले क्षेत्रों में भी ठंड बढ़ने लगी।
