Pakistan: पाकिस्तान में बम विस्फोट, पांच जवान सहित आठ लोग घायल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

पेशावर। पाकिस्तान के पेशावर में सोमवार को एक अस्पताल परिसर के पास सुरक्षा बलों के एक वाहन को निशाना बनाकर बम विस्फोट किया गया, जिसमें अर्धसैनिक बलों के पांच जवान सहित आठ लोग घायल हो गये। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

 अधिकारी ने बताया कि यह हमला वारसाक रोड पर स्थित प्राइम हॉस्पिटल के सामने फ्रंटियर कोर (एफसी) के कर्मियों पर हुआ। वारसाक के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मोहम्मद अरशद खान ने कहा कि विस्फोट में एफसी के पांच अधिकारी और तीन नागरिक घायल हुए हैं।

 खान ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि यह आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) हमला था। जांच जारी है और बम निरोधक इकाई की रिपोर्ट से विस्फोटक की प्रकृति का पता चलेगा।

 शहर के पुलिस प्रमुख अशफाक अनवर ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों से ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि यह आत्मघाती विस्फोट था। ऐसा लगता है कि विस्फोटक सड़क के किनारे रखा गया था। 

ये भी पढ़ें:- 9/11 attacks 22nd anniversary: आज ही के दिन दहल उठा था अमेरिका, सहम गई थी पूरी दुनिया...22वीं बरसी पर अलास्का जाएंगे जो बाइडेन

संबंधित समाचार