9/11 attacks 22nd anniversary: आज ही के दिन दहल उठा था अमेरिका, सहम गई थी पूरी दुनिया...22वीं बरसी पर अलास्का जाएंगे जो बाइडेन

9/11 attacks 22nd anniversary: आज ही के दिन दहल उठा था अमेरिका, सहम गई थी पूरी दुनिया...22वीं बरसी पर अलास्का जाएंगे जो बाइडेन

न्यूयॉर्क (अमेरिका)। अमेरिका के इतिहास के सबसे भयानक आतंकवादी हमलों में से एक 9/11 की 22वीं बरसी पर सोमवार को बड़ी संख्या में लोग स्मारकों, शहर के सभागारों तथा अन्य जगहों पर एकत्रित हुए और उन्होंने इस हमले की भयावहता एवं इसमें मारे गए लोगों को याद किया। इस मौके पर न्यूयॉर्क के विश्व व्यापार केंद्र, पेंटागन और पेन्सिलवेनिया के शैंक्सविले से लेकर अलास्का तथा अन्य जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

 न्यूयॉर्क के विश्व व्यापार केंद्र पर ही 11 सितंबर 2001 को हमला हुआ था।  आज के दिन अमेरिका पर हुए इस हमले के 22 साल पूरे हो गए हैं। इस हमले में करीब 3,000 लोगों की मौत हो गयी थी। इस हमले से न केवल अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया दहल गई थी। और इसने अमेरिका की विदेश नीति तथा घरेलू चिंताओं को नया आकार दिया था।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन एकंरेज में एक सैन्य अड्डे पर एक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। वह भारत और वियतनाम की यात्रा से लौट रहे हैं। इस हमले की बरसी पर देश के लोग मौन रहकर, घंटियां बजाकर, मोमबत्ती लेकर, जुलूस निकालकर तथा अन्य गतिविधियों के जरिए मृतकों को श्रद्धांजलि देते हैं। न्यू जर्सी की मोनमाउथ काउंटी ने इस साल 11 सितंबर को अवकाश घोषित किया है ताकि काउंटी के कर्मचारी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग ले सके। 9/11 के कुछ पीड़ित इस काउंटी के थे।

9/11 की बरसी के मौके पर कई अमेरिकी समाजसेवी कार्यों में भी भाग लेते हैं। कांग्रेस ने इसे देशभक्ति दिवस और राष्ट्रीय सेवा एवं स्मरण दिवस घोषित किया है। बाइडन देश के पहले राष्ट्रपति होंगे जो अलास्का तथा पश्चिम अमेरिका में किसी जगह पर 9/11 की बरसी कार्यक्रम में शामिल होंगे। अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन के पेंटागन में 9/11 स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम है। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस न्यूयॉर्क में ‘नेशनल सितंबर 11 मेमोरियल और म्यूजियम प्लाजा’ में एक समारोह में शामिल हो सकती हैं। 

ये भी पढ़ें:- नाइजीरिया में दर्दनाक हादसा : नाव पलटने से 26 लोगों की मौत, 44 लापता

ताजा समाचार

टनकपुर: दृष्टिहीन छात्र को बस से उतारा, जीएम ने जांच के आदेश दिए 
एडेड कॉलेजों के शिक्षक बोझ समझ रहे चुनाव ड्यूटी, लखनऊ में पहली बार मिली जिम्मेदारी, गुरूजी क्लीनिक का पर्चा लेकर पहुंचे ड्यूटी कटवाने, आ गई FIR की नौबत
बदायूं: डंक मारने लगे मच्छर, रणनीति बनाने तक सीमित मलेरिया विभाग
IIT पहली बार UP के बाल वैज्ञानिकों को देगा प्रशिक्षण, लखनऊ की बिटिया ने बनाया "डेफ एंड डम्ब" प्रोजेक्ट जानिए कितना है उपयोगी
IPL 2024 : सनराइजर्स हैदराबाद की नजरें प्लेऑफ में जगह बनाने पर, प्रतिष्ठा के लिए खेलेगी गुजरात टाइटंस
शाहजहांपुर: डॉक्टर ने नर्स से की छेड़छाड़, संबंध बनाने का बनाया दबाव