विद्यार्थियों को हुनरमंद भी होना होगा : कुलपति 

विद्यार्थियों को हुनरमंद भी होना होगा : कुलपति 

अयोध्या, अमृत विचार। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौशल विकास हब में उत्तर प्रदेश विकास मिशन के तहत सोमवार को पर्यावरण विज्ञान विभाग में एग्रीकल्चर सेक्टर के एसेंशियल आयल एक्सट्रैक्शन पाठ्यक्रम के प्रथम बैच का शुभारंभ किया गया। 
  
कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल ने बताया कि आज शिक्षा को रोजगार से जोड़ने की जरूरत है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति की आवश्यकता है कि विद्यार्थियों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी प्राप्त करना होगा।इसमें विद्यार्थियों को प्रशिक्षित होने के साथ हुनरमंद होना होगा। कौशल विकास हब के निदेशक प्रो जसवंत सिंह ने कहा मिशन के तहत युवाओं में कौशल विकास का प्रशिक्षण देना है। 

उन्होंने बताया कि 4 बैच का लक्ष्य है। एग्रीकल्चर एसेंशियल आयल एक्सट्रैक्शन कोर्स के 27 प्रशिक्षुओं के प्रथम बैच का शुभारंभ किया गया। स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा प्रो जसवंत सिंह  एवं अमित मिश्रा को  नामित किया गया है। कौशल विकास हब की टीम में डॉ संजीव कुमार गुप्ता, डॉ अंकित मिश्रा, डॉ महेंद्र पाल का विशेष सहयोग रहा।

ये भी पढ़ें -मुसीबत : बारिश से लखनऊ में धंसी सड़क, रोका गया ट्रैफिक