मुसीबत : बारिश से लखनऊ में धंसी सड़क, रोका गया ट्रैफिक 

मुसीबत : बारिश से लखनऊ में धंसी सड़क, रोका गया ट्रैफिक 

लखनऊ, अमृत विचार। रविवार शाम से हो रही बारिश से राजधानी में हालात बेहद ख़राब हो गए हैं। सोमवार को तेज बारिश के चलते जगह-जगह पानी सड़क के ऊपर बह रहा है। वीआईपी कही जाने वाली कालोनियों में भी बारिश से जलभराव हुआ है। राजधानी के डालीबाग इलाके में 1090 चौराहे के पास सड़क धंस गई है। इसके चलते बालू अड्डे से डालीबाग वाले रस्ते पर ट्रैफिक रोक दिया गया है। तेज बारिश के बीच इसकी मरम्मत की फिलहाल कोई कवायद शुरू नहीं हो सकी है। 

वहीं दूसरी तरफ गोमतीनगर इलाके में फ्लाईओवर पर यातायात को रोक दिया गया है। यहाँ फीनिक्स प्लासियो मॉल के सामने फ्लाईओवर की तरफ सड़क का हिस्सा टूट गया है। फिलहाल इस रस्ते पर ट्रैफिक पुलिस ने बैरियर लगा दिया है। दूसरे रास्ते से वाहनों को रवाना किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें - लखनऊ: डीएम सूर्य पाल गंगवार ने जलभराव की स्थिति का किया मुआयना, लोगों से की ये अपील