हल्द्वानी: खाने पर हुआ विवाद, फंदे पर लटक गया नौजवान

19 साल के युवक ने छत पर बने कमरे में लगा ली फांसी

हल्द्वानी: खाने पर हुआ विवाद, फंदे पर लटक गया नौजवान

सुबह घर वाले उठे तो लोहे के एंगल पर लटकता मिला शव

हल्द्वानी, अमृत विचार। खाने को लेकर घरवालों से कहासुनी हुई तो युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह घरवाले उठे तो उन्हें युवक का शव फंदे पर लटकता मिला। सूचना पर पहुंची भोटियापड़ाव चौकी पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार वैलेजाली लॉज में रहने वाला राजा (19) पुत्र केवल यहां कारों में डेंटिंग-पेंटिंग का काम करता था। बताया जाता है कि खाना बनाने को लेकर उसके घर में अक्सर विवाद होता रहता था। रविवार रात भी घर में इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद वह खाना खाकर छत पर चला गया और लोहे के एंगल के सहारे छत पर फंदा डालकर फांसी लगा ली।

सोमवार सुबह जब राजा कहीं दिखाई नहीं दिया तो परिजन छत पर पहुंचे। देखा तो राजा का शव लोहे के एंगल से झूल रहा था। यह देखते ही घर में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सोमवार दोपहर बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।  


मौत से पहले इंस्टाग्राम पर की पोस्ट

पुलिस के मुताबिक जान देने का फैसला करने के बाद राजा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक पोस्ट अपलोड की। उसने पोस्ट में लिखा कि मैं जा रहा हूं, आप लोग आपस में लड़ना मत। यह पोस्ट सामने आने के बाद परिवार और दुखी हो गया। 

 

ताजा समाचार

लखनऊ: डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के स्थापना दिवस पर बोले CM योगी, पांच वर्ष में खत्म होगी डॉक्टरों की कमी
मधुमिता हत्याकांड के शूटर प्रकाश पांडेय की मौत : निजी अस्पताल में चल रहा था लीवर कैंसर का इलाज
मुरादाबाद: सिलाई सिखाने के बहाने बनाई अश्लील वीडियो, फिर धर्मांतरण का डाला दबाव, आरोपी दंपति गिरफ्तार
गुजरात के गांधीनगर में बड़ा हादसा, नदी में डूबने से आठ लोगों की दर्दनाक मौत
मुरादाबाद: महिला प्रोफेसर पर अभद्र टिप्पणी पर भड़की एबीवीपी; आरोपी मुख्य नियंता को पद से हटाने के लिए सौंपा ज्ञापन
अमरोहा: दलित युवक को पीटा; पेशाब पिलाने का आरोप, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप