हल्द्वानी: खाने पर हुआ विवाद, फंदे पर लटक गया नौजवान

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

19 साल के युवक ने छत पर बने कमरे में लगा ली फांसी

सुबह घर वाले उठे तो लोहे के एंगल पर लटकता मिला शव

हल्द्वानी, अमृत विचार। खाने को लेकर घरवालों से कहासुनी हुई तो युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह घरवाले उठे तो उन्हें युवक का शव फंदे पर लटकता मिला। सूचना पर पहुंची भोटियापड़ाव चौकी पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार वैलेजाली लॉज में रहने वाला राजा (19) पुत्र केवल यहां कारों में डेंटिंग-पेंटिंग का काम करता था। बताया जाता है कि खाना बनाने को लेकर उसके घर में अक्सर विवाद होता रहता था। रविवार रात भी घर में इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद वह खाना खाकर छत पर चला गया और लोहे के एंगल के सहारे छत पर फंदा डालकर फांसी लगा ली।

सोमवार सुबह जब राजा कहीं दिखाई नहीं दिया तो परिजन छत पर पहुंचे। देखा तो राजा का शव लोहे के एंगल से झूल रहा था। यह देखते ही घर में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सोमवार दोपहर बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।  


मौत से पहले इंस्टाग्राम पर की पोस्ट

पुलिस के मुताबिक जान देने का फैसला करने के बाद राजा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक पोस्ट अपलोड की। उसने पोस्ट में लिखा कि मैं जा रहा हूं, आप लोग आपस में लड़ना मत। यह पोस्ट सामने आने के बाद परिवार और दुखी हो गया।