बंगाल मंत्रिमंडल फेरबदल: सुप्रियो से पर्यटन विभाग लेकर आईटी और नवीकरणीय ऊर्जा विभाग सौंपा गया 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए बाबुल सुप्रियो को पर्यटन विभाग से हटाकर सूचना प्रौद्योगिकी और नवीकरणीय ऊर्जा विभाग का प्रभार सौंपा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

सुप्रियो नवीकरणीय ऊर्जा की अपनी नयी जिम्मेदारी के अलावा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग भी संभालते रहेंगे। अधिकारी ने बताया कि एक अन्य गायक-नेता और तकनीकी शिक्षा, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग के राज्य मंत्री इंद्रनील सेन को पर्यटन विभाग का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। उन्होंने कहा कि वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को सार्वजनिक उद्यम और औद्योगिक पुनर्निर्माण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 

अधिकारी ने कहा कि अरूप रॉय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और बागवानी विभाग देखेंगे, क्योंकि बनर्जी ने उनसे सहकारिता विभाग का प्रभार वापस ले लिया है और इसे प्रदीप मजूमदार को सौंप दिया है, जो पंचायत विभाग के प्रभारी मंत्री बने रहेंगे। खाद्य प्रसंस्करण विभाग से हटाए गए मंत्री मोहम्मद गुलाम रब्बानी पर्यावरण विभाग देखेंगे। ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने यह सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकें की हैं कि मेरी अनुपस्थिति में चीजें सुचारू रूप से चलती रहें। कैबिनेट फेरबदल को कल रात राज्यपाल ने मंजूरी दे दी थी और हमने इसे आज जारी किया।’’ 

मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसा कि तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक बनर्जी ने धूपगुड़ी में हाल में हुए उपचुनाव से पहले एक चुनाव अभियान के दौरान इसे उपमंडल बनाने का वादा किया था, सरकार ने इस संबंध में प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, ‘‘बनारहाट के कुछ क्षेत्रों के साथ धूपगुड़ी उपमंडल बनाया जाएगा। इस बाबत आज निर्णय लिया गया और मैं इसका कार्यान्वयन सुनिश्चित करूंगी।’’ निवेश की तलाश में दुबई और स्पेन की यात्रा पर रवाना होने की पूर्व संध्या पर बनर्जी ने यह फेरबदल किया। 

ये भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- G-20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद अब घरेलू मुद्दों पर सरकार दे ध्यान

संबंधित समाचार