अल्मोड़ा: विकास प्राधिकरण लागू करने के विरोध में गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार।  पर्वतीय क्षेत्रों में जिला विकास प्राधिकरण लागू करने के विरोध में सर्वदलीय संघर्ष समिति ने मंगलवार को नगर के गांधी पार्क में धरना देकर प्रदर्शन किया। समिति के सदस्यों का कहना है कि प्रदेश सरकार ने प्राधिकरण को लागू कर जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

गांधी पार्क में आयोजित धरना सभा को संबोधित करते हुए समिति के संयोजक पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए यहां प्राधिकरण लागू करना अनुचित है। लेकिन इसके बाद भी सरकार ने यहां प्राधिकरा लागू कर लोगों को परेशान करने का काम किया है।

जोशी ने कहा कि प्राधिकरण के लागू होने से जहां लोगों के मकानों के नक्शे समय पर नहीं बन पा रहे हैं। वहीं दूरदराज के लोगों को नक्शे बनाने के लिए जिला मुख्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय से निकायों को भी घाटे का सामना करना पड़ रहा है।

विधायक मनोज तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार के इस जनविरोधी निर्णय को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग की है कि भाजपा के दो मुख्यमंत्रियों की घोषणा के अनुसार प्राधिकरण को शीघ्र समाप्त किया जाना चाहिए। तिवारी ने कहा कि जब तक उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं की जाएगी। तब तक सर्वदलीय समिति का संघर्ष जारी रहेगा। 

धरना सभा में चंद्रमणी भट्ट, एमसी कांडपाल, शहाबुद्दीन, आनंद सिंह बगड़वाल, प्रतेश पांडे, महेश चंद्र आर्या, लक्ष्मण सिंह, आनंद वर्मा समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।