.jpg)
गरमपानी: क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा एनएच प्रशासन ?
On
गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर दुर्घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। कई स्थानों पर दुर्घटना का खतरा बना हुआ है बावजूद एनएच प्रशासन सुध नहीं ले रहा। दोपांखी क्षेत्र में बाइक व रोडवेज बस दुर्घटना वाले स्थान पर भी महज पत्थर व मिट्टी डाल इतिश्री कर दी गई है। क्षेत्रवासियों ने खतरा टालने को ठोस उपाय किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
कुमाऊं की महत्वपूर्ण लाइफ लाइन अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर दुर्घटनाएं तेजी से बढ़ती ही जा रहीं हैं। जगह जगह खतरा मुंह उठाए खड़ा है। बावजूद खतरा टालने को कदम नहीं उठाए जा रहे। बीते बुधवार को दोपांखी क्षेत्र में द्वार पुल पर रोडवेज बस के खाई की ओर लटकने तथा कुछ दिन पूर्व बद्रीनाथ जा रहे बाइक सवार दो युवकों के दोपांखी क्षेत्र से शिप्रा नदी क्षेत्र की ओर गिरने वाले स्थान पर भी अब तक सुरक्षा के ठोस उपाय न किए जाने से दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। लगातार मंडरा रहे खतरे के बावजूद दोनों ही स्थानों पर महज मिट्टी व पत्थर रख इतिश्री कर डाली गई है।
महत्वपूर्ण हाइवे के जगह जगह बदहाल होने से आवाजाही करने वाले यात्री व राहगीरों की जिंदगी पर भी खतरा बढ़ता ही जा रहा है। तीन वर्ष पूर्व रातीघाट, लोहाली, दोपांखी, जौरासी आदि क्षेत्रों में आपदा से जगह जगह ध्वस्त हाईवे की हालत में भी सुधार नहीं किया जा सका है। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल गरमपानी अध्यक्ष मनीष तिवारी, गजेंद्र नेगी, फिरोज अहमद, गोविंद नेगी, विरेंद्र सिंह, मनोज नैनवाल, राकेश जलाल आदि ने खतरा टालने को ठोस उपाय किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
Comment List