
पत्नी का जीतना है दिल और शादीशुदा जिंदगी को बनाना है और भी रंगीन तो पति रोजाना करें ये काम
शादी के बाद लड़का और लड़की दोनों की जिंदगी में बहुत बदलाव आते हैं। शादी का बंधन ऐसा बंधन होता है जिसमें बंधने के बाद पति-पत्नी एक दूसरे के सुख दुख के साथी बन जाते हैं। इस रिश्ते में ये बहुत जरूरी हो जाता है कि दोनों एक दूसरे को खुश रखने की कोशिश करें।
लेकिन अक्सर ये देखा जाता है कि पत्नी अपने पति को खुश रखने की पूरी कोशिश करती है। जबकि पति ऐसी कोई कोशिश नहीं करता, क्योंकि उसे अपनी पत्नी का दिल जीतना आता ही नहीं। तो चलिए आज हम आपको कुछ आसान तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे पति अपनी पत्नी का दिल जीत सकते हैं।
पत्नी का दिल जीतने के लिए पति करें ये काम
-दिन में जब मौका मिले आईलवयू बोल दें। चाहे बीवी सामने हो या फोन पर। दिन में दो से तीन बार उनसे कहिए कि आप उनसे बहुत प्यार करते हैं, क्योंकि आपने अगर उनसे प्यार किया लेकिन जताया नहीं, तो उन्हें पता कैसे चलेगा कि आप उनसे बहुत प्यार करते हैं।
-उनके लिए छोटा-मोटा ही सही, लेकिन रोजाना एक गिफ्ट जरुर खरीदें। हालांकि कुछ महंगा जरूर हो सकता है लेकिन छोटा सा फूल भी अहमियत रखता है। यूं भी महिलाओं को उपहार पाना बहुत अच्छा लगता है।
-आप ऑफिस जाने से पहले उनके लिए एक प्यार भरा नोट लिखें, और उसे शीशे के सामने लगा दें। जब वो आपका प्यार भरा नोट देखेंगीं तो आपके प्यार में डूब जाने से खुद को नहीं रोक पाएंगीं।
-सुबह उठते ही उन्हें गले लगाइए। घर आते ही उन्हें गले लगाइए। गले लगाना भी प्यार जताने का एक अच्छा तरीका है।
-बार बार शिकायत न करें। जितना हो सके उतनी कम शिकायत कीजिए। कुछ काम खुद करके देखिए। फिर देखिए बीवी हर कदम पर आपके लिए काम करने के तैयार रहेगी, वो भी बिना किसी शिकायत के। अहा तुम कितनी सुंदर लग रही हो...आपके ये जादुई शब्द आपके दांपत्य जीवन को रंगीन बना देंगे। कोशिश करके तो देखिए।
-छुट्टी के दिन उनके लिए कोई स्पेशल डिश बनाइए। ये मायने नहीं रखता कि आपने जो बनाया है, वो कितना स्वादिष्ट है? आपने कोशिश की वो आपकी इसी कदम की सराहना करेंगीं।
-यूं तो बिस्तर लगाने का काम हमेशा आपकी पत्नी ही करती है। लेकिन अब से ये काम आप करना शुरु कर दीजिए। इस छोटे से घरेलू काम को करके आप अपनी शादीशुदा जिंदगी को और रंगीन बना सकते हैं।
ये भी पढे़ं- आपका पार्टनर किसी बात को लेकर है नाराज या अपसेट, अपनाएं ये टिप्स, रिश्ता कभी नहीं होगा खराब
Comment List