शांतिपुरी: धौराडैम में अज्ञात कारणों से मछलियां मरीं

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

शांतिपुरी, अमृत विचार। शांतिपुरी नंबर 5 सूर्यनगर क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद मंगलवार को तेज धूप खिली। लोग धौराडैम की ओर गए तो उन्हें डैम के किनारे क्विंटलों की संख्या में मछलियां मरी दिखाई दीं।
 
जिनमें खुर्सा, बाॅम और लांची सबसे अधिक थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लगभग 50 से 60 क्विंटल मछलियां मृत मिली हैं। मछलियों के मरने का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है, जिनको जांच के लिए पंतनगर विवि भेजा गया है।
 
क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है कि जब से डैम का निर्माण हुआ है, पहली बार इस प्रकार मछलियों को मरे देखा है। बरहाल मछलियों के अचानक मरने का कारण जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।