
संभल: ट्रक बाइक की भिड़ंत में महिला की मौत, तीन बच्चों सहित चार घायल...पिता-पुत्र की हालत गंभीर
आगरा-मुरादाबाद हाइवे पर टी-प्वाइंट पर हादसा
संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। बनियाठेर थाना क्षेत्र के मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाइवे पर टी-प्वाइंट पर ट्रक व बाइक की भिड़ंत में तीन बच्चों सहित चार लोग घायल हो गए। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। वहां पिता-पुत्र की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। जबकि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद चालक व परिचालक ट्रक छोड़ फरार हो गए। बताया जाता है कि बाइक अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ जनपद बदायूं के थाना वजगीरगंज अपनी ससुराल से लौट रहा था। मृतक जनपद के मुरादाबाद के थाना बिलारी का निवासी है।
मंगलवार की शाम पौने छह बजे मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाइवे पर बनियाठेर थाना क्षेत्र के टी-प्वाइंट पर चन्दौसी की ओर से जा रही बाइक को मुरादाबाद की ओर से आ रहे ट्रक ने चपेट में ले लिया। बाइक ट्रक के नीचे फंस गई और 15 मीटर हाइवे पर घसीटती चली गई। हादसे में बाइक सवार महिला यासमीन (35) पत्नी बाबू मिस्त्री की मौत हो गई। जबकि बाबू मिस्त्री, उनका पुत्र अनस 8 वर्ष, अरम डेढ़ वर्ष, पुत्री इफ्जा चार वर्ष घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर बनियाठेर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने चारों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भेजा। जहां बाबू मिस्त्री व अनस की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल बाबू मिस्त्री ने बताया कि वह जनपद मुरादाबाद के थाना बिलारी के गांव बिचौला कुंदरकी का निवासी है। वह मंगलवार की शाम अपनी ससुराल जनपद बदायूं के थाना वजीरगंज के गांव खुशगवा से परिवार के साथ बाइक पर सवार होकर लौट रहा था। जैसे ही वह टी-प्वाइंट पर आया तभी मुरादाबाद की ओर से आ रहे ट्रक ने चपेट में ले लिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है।
मरते-मरते दो बच्चों को जिंदगी दे गई मां
चन्दौसी, अमृत विचार: बनियाठेर थाना क्षेत्र टी-प्वाइंट पर हुए हादसे में महिला की मौत हो गई। जबकि पति व तीन बच्चे घायल हो गए। महिला ने डेढ़ वर्षीय पुत्र अरम व चार वर्षीय पुत्री को बचाने के लिए अपनी जान दे दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही बाइक टी-प्वाइंट पर ट्रक की चपेट में आई, तभी बाइक पर बैठी महिला ने छोटे पुत्र व पुत्री को अपनी बाहों में जकड़ लिया। बच्चों को बचाने के लिए अपनी जान दे दी। जबकि बड़ा पुत्र बाइक पर आगे बैठा था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सीएचसी में मां को तलाश करती रही मासूम की आंखें
चन्दौसी, हादसे के बाद पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। हादसे में मौके पर मां की मौत हो गई, पिता व बड़ा पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें दो छोटे मासूमों की आंखें अपनी मां को तलाशती नजर आईं। डेढ़ वर्ष मासूम अरम रोने लगा तो महिला कांस्टेबिल ने उसको ढांढस बंधाया ।
ये भी पढ़ें:- सेंसेक्स में लगातार आठवें दिन तेजी, निफ्टी में मामूली नुकसान
Comment List