भाजपा अध्यक्ष ने शहीद कैप्टन मनोज पांडे के परिजनों से कलश में एकत्रित की माटी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने मंगलवार को "मेरी माटी मेरा देश "अभियान के तहत गोमती नगर परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन मनोज पांडे के आवास पर जाकर परिजनों से कलश में माटी एकत्रित की। प्रदेश अध्यक्ष ने शहीद के पिता गोपीचंद पांडे ,भाई मनमोहन पांडे और अनुराधा पांडे से भेंट की और कारगिल युद्ध के दौरान भारत मां की रक्षा करते हुए देश के लिए शहीद हुए कैप्टन के बलिदान को पुनः स्मरण करते हुए नमन किया।

इसके बाद अमृत कलश यात्रा की अगुवाई करते हुए कॉलोनी के सतवीर सिंह राजू, जे सूद के के खरबंदा और रवि अग्रवाल के घरों पर जाकर मिट्टी व अक्षत कलश में एकत्रित किए। अमृत कलश यात्रा के दौरान प्रदेश महामंत्री संजय राय, लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, महानगर महामंत्री पुष्कर शुक्ला, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित मुख्य रूप से उपस्थित रहे। भूपेंद्र सिंह ने कलश यात्रा के उपरांत कॉलोनी पार्क में वृक्षारोपण भी किया।

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अमृत काल में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पार्टी के कार्यकर्ता शहीदों के घरों से कलश में मिट्टी व अक्षत लेकर इस अभियान को कर रहे हैं यह अभियान 13 तारीख तक पूर्ण करना है। कलश सभी ग्रामीण क्षेत्रों से, विकासखंडों से ,शहरी क्षेत्र ,नगर पालिका, नगर पंचायत से अलग-अलग स्वरूपों में एकत्र करके मुख्यालय में जमा होंगे उसके पश्चात दिल्ली स्थापित होंगे।देश की एकता के लिए अमृत काल में की सोच के आधार पर हम लोग आगे बढ़ रहे हैं।

पार्टी के कार्यकर्ता इस अभियान को प्रत्येक बूथ पर घर-घर जाकर पूरा कर रहे हैं। भाजपा देश की संस्कृति,परंपरा ,आस्था ,विरासत और इतिहास को साथ लेकर चलने का काम कर रही है। पार्टी का संकल्प और विचार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास है । जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पार्टी को स्नेह व आशीर्वाद दिया है।

पार्टी ने संकल्प पत्र में जो भी वादे किए उनको प्रतिबद्धता के साथ पूरा कर रही है। मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे, रजनीश गुप्ता,मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र राय, पार्षद रामकृष्ण यादव, राजेश सिंह गब्बर, ऋषि शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-UP Cabinet Meeting: यूपी में मूल्य समर्थन योजना के तहत धान खरीद नीति को मिली मंजूरी

संबंधित समाचार