लखनऊ: आजम खान के ठिकानों पर आईटी का छापा, बहन और वकील मुस्ताक अहमद के घर भी पहुंची IT

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम का छापा चल रहा है। बुधवार सुबह आयकर विभाग के अफसरों ने अली जौहर ट्रस्ट से जुड़े दस्तावेज खंगालने के लिए आईटी की टीम रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर, लखनऊ में छापा मारा है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कई जगहों पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। हालांकि, अभी तक आयकर विभाग की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

वहीं राजधानी लखनऊ के कैसरबाग के रिवरबैंक कॉलोनी स्थित आजम खान की बहन निकहत अफलाक के घर भी बुधवार सुबह आईटी की टीम पहुंची। हालांकि घर पर ताला लगे होने की वजह से आयकर विभाग की टीम को वापस जाना पड़ा। इसके अलावा लखनऊ में आजम खान के वकील मुस्ताक अहमद के घर भी इनकम टैक्स की टीम दस्तावेज खंगाल रही है। साथ ही आजम खान से जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। ऐसे में आजम खान के ठिकानों पर बड़ी संख्या में पुलिसबल समेत आरएएफ और पीएसी भी तैनात किया गया है। 

ये भी पढ़ें:- आजम खान के आवास पर आयकर विभाग की रेड, 6 जगहों पर चल रही छापेमारी

संबंधित समाचार