तब्बू और शाहिद कपूर के साथ काम करना चाहती है Sanya Malhotra

तब्बू और शाहिद कपूर के साथ काम करना चाहती है Sanya Malhotra

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा, तब्बू और शाहिद कपूर के साथ काम करना चाहती है। सान्याा मल्होत्रा ने शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान में काम किया है। इससे पूर्व सान्या, आमिर खान के साथ फिल्म दंगल में काम कर चुकी है।

सान्या मल्होत्रा ने बताया है कि अब किन सितारों के साथ काम करना चाहती हैं। सान्या मल्होत्रा ने बताया कि वह तब्बू के साथ और शाहिद कपूर के साथ डांस फिल्म में काम करना चाहती हैं। 

सान्या मल्होत्रा ने बताया कि वह विक्की कौशल और राजकुमार राव के साथ दोबारा काम करना चाहती हैं, क्योंकि वे शानदार एक्टर हैं।विक्की-सान्या जल्द ही सैम बहादुर फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। सान्या ,राजकुमार राव के साथ लुडो और हिट: द फर्स्ट केस में नजर आ चुकी हैं। 

ये भी पढ़ें:- Jawan: बॉक्स ऑफिस पर शाहरूख खान की फिल्म जवान का जलवा, 6 दिनों में की 600 करोड़ रूपये की कमाई

Post Comment

Comment List

Advertisement