रुद्रपुर: दिल्ली से आयी वीकेएस इंफ्राटेक की टीम ने रुद्रपुर शहर का किया प्रारंभिक सर्वे

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए कवायद शुरू हो गयी है। इसके तहत ड्रेनेज का मास्टर प्लान तैयार करने के लिए दिल्ली की वीकेएस इंफ्राटेक मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की टीम ने मेयर रामपाल सिंह के साथ चर्चा के बाद नगर निगम और सिंचाई विभाग की टीम के साथ जलभराव वाले इलाकों और शहर के आसपास की नहर और नालों का सर्वे किया।

बुधवार को दिल्ली से वीकेएस कंपनी की टीम ड्रेनेज का मास्टर प्लान तैयार करने से पूर्व सर्वे के लिए यहां पहुंची। इस दौरान मेयर शहर में जलभराव की स्थिति को लेकर चर्चा करते हुए दो साल पहले शहर में आई बाढ़ के बारे में जानकारी दी। साथ ही बताया कि भूरारानी क्षेत्र, मॉडल कॉलोनी, गाबा चौक, काशीपुर बाईपास रोड, मुख्य बाजार, ट्रांजिट कैंप, मुखर्जी नगर, प्रेम नगर, संजय नगर, खेड़ा, गन्ना भवन समेत निचली बस्तियों में होने वाले जलभराव को लेकर भी अवगत कराया। उन्होंने शहर की भौगोलिक स्थिति के संबंध में भी टीम को पूरी जानकारी दी। साथ ही ड्रेनेज सिस्टम का मास्टर प्लान दूरगामी सोच के साथ बनाने को कहा। टीम ने शहर के बीच से गुजरने वाली नदियों के साथ ही बड़े नालों आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली।

इसके बाद टीम ने मेयर के साथ ही निगम की टीम व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ कई स्थानों का सर्वे किया और ड्रेनेज सिस्टम के लिए सर्वे रिपोर्ट तैयार की। इस दौरान मेयर ने कहा कि रुद्रपुर के बहुप्रतीक्षित ड्रेनेज सिस्टम की कवायद शुरू हो गयी है। फिलहाल प्रारंभिक सर्वे किया गया है। भविष्य में फिर से सर्वे किया जायेगा। इसके बाद पूरी रिपोर्ट तैयार कर शासन को सौंपी जायेगी। इसके बाद ड्रेनेज सिस्टम को धरातल पर उतारने के लिए काम किया जायेगा। इस अवसर पर वीकेएस इंफ्राटेक मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सलाहकार डॉ.डीके सिंह, सहायक अभियंता विजय पाल सिंह, सिंचाई विभाग जेई पंचदेव, सुरेश कुमार, जसवीर सिंह, सुनील ठुकराल, मनोज मदान सहित कई लोग मौजूद रहे।