किच्छा: ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

किच्छा, अमृत विचार। पुलभट्टा थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रक की टक्कर लगने के बाद बाइक सवार दो युवक  ट्रक की चपेट में आ गए। घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतकों की शिनाख्त कराने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार पुलभट्टा थाना अंतर्गत एनएच 74 पर फ्लाई ओवर के निकट बाइक सवार दो युवक तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि घटना के बाद युवकों की बाइक काफी दूर तक घसीटती चली गई और ट्रक के टायरों की चपेट में आने से बाइक सवार दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही  थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। फिलहाल पुलिस ने बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर युवकों की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। घटना के बाद मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई। काफी प्रयास के बाद भी मृतकों की कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है।

संबंधित समाचार