गरमपानी: लाखों रुपये की योजना का पानी पीकर बीमार हो गए ग्रामीण

गरमपानी: लाखों रुपये की योजना का पानी पीकर बीमार हो गए ग्रामीण

गरमपानी, अमृत विचार। बेतालघाट ब्लॉक के बसगांव व निगूडा़ तथा आसपास पेयजल आपूर्ति को 78 लाख रुपये की भारी भरकम लागत से बनी पेयजल योजना से दूषित पानी की आपूर्ति होने से गांव के बाशिंदे बीमार पड़ने लगे हैं जबकि योजना से महज दो महीने पहले ही पानी की आपूर्ति शुरु की गई है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य इंदर बोहरा ने अधिकारियों की भूमिका पर सवाल खड़े कर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है।

बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना पर सवाल उठ रहे हैं। लाखों करोड़ों रुपये की धनराशि खर्च होने के बावजूद तमाम गांवों में पेयजल योजना अस्तित्व में नहीं आ सकी है। तो वहीं 78 लाख रुपये की लागत से बनी सकदीना - बसगांव योजना से दूषित पानी की आपूर्ति से गांव के कई परिवारों के सदस्य बिमारी की चपेट में आ गए हैं।  दूषित पानी की आपूर्ति होने से क्षेत्रवासियों में गहरी नाराजगी भी जताई है। योजना से दोनों गांवों के अस्सी से ज्यादा परिवारों को  पानी की आपूर्ति की जाती है।

पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य इंदर सिंह बोहरा ने आरोप लगाया की दूषित पानी की आपूर्ति कर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। कई  बार अधिकारियों को सूचना दिए जाने के बावजूद लगातार अनदेखी की जा रही है। गांव के बाशिंदे बीमार पड़ रहे है। बावजूद सुध नहीं ली जा रही‌। दो टूक चेतावनी दी है की यदि जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो फिर ग्रामीणों को साथ लेकर जल संस्थान के गरमपानी स्थित कार्यालय में धरना शुरु कर दिया जाएगा। जल संस्थान के सहायक अभियंता दलिप सिंह बिष्ट के अनुसार बारिश से दो पाइप क्षतिग्रस्त होने से दिक्कत आई है। दावा किया की जल्द व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी।