हापुड़ में वकीलों का समर्थन करने जाएगें बरेली के अधिवक्ता, जानिए मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठी चार्ज का मामला अभी शांत नहीं हुआ है, जिसको लेकर बरेली में कार्य बहिष्कार व प्रदर्शन जारी है। गिरफ्तारी की मांग को लेकर हापुड़ पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है। यहां तक की हापुड़ जाकर समर्थन देने की बात कही जा रही है, जिसको लेकर सभागार में बैठक की गई। उसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।

इस मामले को लेकर आज बार एसोसिएशन अध्यक्ष अरविंद कुमार एडवोकेट और सचिव वीरेंद्र प्रसाद ध्यानी एडवोकेट के संयुक्त नेतृत्व में काफी संख्या में अधिवक्ता एकत्र हुए। हापुड़ में निहत्थे अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया जा रहा है। वकीलों की मांग है कि वकीलों पर जो एफआईआर हुई है उसे जल्द खत्म किया जाए और वकीलों की तरफ से जो एफआईआर हुई है उस पर कार्रवाई जल्द ही की जाए और गिरफ्तारी हो

हापुड़ जाकर अधिवक्ताओं से मिलेंगे, देंग समर्थन
वकीलों ने बताया कि आज और कल भी कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। वह हापुड़ जाकर पीड़ित अधिवक्ताओं से मुलाकात कर समर्थन करेंगे। इस दौरान अधिवक्ता अजय प्रकाश शर्मा, संयुक्त सचिव पुस्तकालय अजय प्रकाश शर्मा, अखिलेश मिश्रा, क्षितिज यादव, राकेश शर्मा, अजमद सलीम, प्रदीप यादव, सुरेंद्र कुमार समेत काफी संख्या में वकील मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: अजय हत्याकांड...25 हजार का इनामी तन्नू गिरफ्तार

संबंधित समाचार