बरेली: अजय हत्याकांड...25 हजार का इनामी तन्नू गिरफ्तार

बरेली: अजय हत्याकांड...25 हजार का इनामी तन्नू गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार। प्रेमनगर थाने से चंद कदम की दूरी पर अजय वाल्मीकि की गोली मारकर हत्या कराने के आरोपी 25 हजार रुपये के इनामी सट्टा किंग जगमोहन उर्फ तन्नू को बारादरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

अजय वाल्मीकि (25) की 16 जुलाई को गंगापुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अजय के पिता दयाराम ने बारादरी थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने राहुल, विनय राजपूत, नितिन राजपूत और लाले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं, पांचवा आरोपी जगमोहन उर्फ तन्नू फरार था। उस पर एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। 

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सीओ थर्ड आशीष प्रताप ने टीम के साथ घेराबंदी की। आरोपी को बुधवार की तड़के सुबह डीडीपुरम से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि अजय का उससे विवाद हुआ था, यदि वह अजय की हत्या नहीं करते तो वह उसकी हत्या कर देता।

ये भी पढे़ं- बरेली: जिले में फसलों के उत्पादन का ऑनलाइन सर्वे पूरा, शासन को भेजी रिपोर्ट

 

 

ताजा समाचार

रामपुर के पूर्व पुलिस अधीक्षक अशोक शुक्ला पर आजम खान को बचाने का लग रहा आरोप
प्रतापगढ़: केजरीवाल की जमानत पर प्रमोद तिवारी का बयान, बोले- सुप्रीम कोर्ट का स्वागत योग्य कदम
लखीमपुर खीरी: मेडिकल स्टोर पर लगा सरकारी डॉक्टर का बोर्ड वायरल, फ्री इलाज के दावे पर फंसे त्वचा रोग विशेषज्ञ
अमरोहा: पति कर रहा था दूसरी शादी, पत्नी ने रुकवाई, तीन बच्चों को लेकर पहुंची थाने, घंटों चला ड्रामा, जानिए पूरा मामला
बाराबंकी: शिकायतों के निस्तारण कर बोली आईएएस-बीडीओ, गांव को रखे स्वच्छ
बाराबंकी: सक्रिय हुई पुलिस तो हाथ लगे चोर, चार घटनाओं से हटा पर्दा