पीलीभीत: गर्दन पर फंदे का निशान दिखा बोली विवाहिता - न्याय दिलाओ..अब फंसे ससुरालिए

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत/जहानाबाद, अमृत विचार। दहेज में दो लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर विवाहिता की ससुराल वालों ने जान लेने की कोशिश की। उसे मायके वालों ने फंदे से उतारकर बचा लिया। पुलिस ने पति समेत छह पर नामजद  रिपोर्ट दर्ज की है।

थाना क्षेत्र के ग्राम पंसोली निवासी मंजू देवी ने तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी एक मई को ग्राम डिगरी निवासी श्याम सुंदर से हुई थी। ससुराल वाले दहेज से नाखुश थे और लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। दहेज में दो लाख रुपये की मांग की गई। इसे पूरा करने में असमर्थता जताने पर मारपीट करने लगे। काफी समझाने के बाद भी नहीं माने। 

दस सितंबर को दोपहर 12 बजे फंदा लगाकर जान लेने की कोशिश की। मायके वालों ने आकर किसी तरह बचाया और फंदे से उतारा। फिर पिता के साथ मायके आकर रहने लगी। पुलिस ने पति श्यामसुंदर, ससुर आत्माराम, इंद्रजीत, प्रीति देवी, मुन्नी देवी, बंटी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इंस्पेक्टर उमेश सिंह सोलंकी ने बताया कि मामले की जांच करा रहे हैं।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: चिकित्सक के घर जाली काटकर दिनदहाड़े घुसा चोर, पड़ोसी के शोर पर भागा..जानिए मामला

 

संबंधित समाचार