पीलीभीत: चिकित्सक के घर जाली काटकर दिनदहाड़े घुसा चोर, पड़ोसी के शोर पर भागा..जानिए मामला
पीलीभीत, अमृत विचार। शहर के पॉश इलाके में चिकित्सक के आवास में जाली काटकर चोर घुस गया। पड़ोसी की नजर पड़ने पर पर शोर शराबा हुआ तो चोर कमरे में रखा पर्स लेकर भाग गया। काफी दूर तक लोगों ने पीछा कर उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। छिटपुट चोरी की घटना को लेकर शिकायत नहीं की गई लेकिन हड़कंप मचा रहा।
घटना शहर के पॉश मोहल्ला साहुकारा की है। यहां के रहने वाले एक हड्डी के डॉक्टर का परिवार घरेलू कामकाज कर कर रहे थे। इसी बीच दिन में एक चोर जाली काटकर घर के भीतर घुसा। इसके बाद कमरों में समान खंगालने लगा। इसकी भनक परिवार के लोगों को नहीं लग सकी थी। मगर चोर पर आसपास के लोगों की नजर पड़ गई। जिसके बाद शोर मचा दिया गया। चोर अलमारी और अन्य जगह रखा सामान बिखेर चुका था।
इसी बीच जब लोग जमा होने लगे तो वह नगदी रखा पर्स लेकर भाग गया। लोगों ने पीछा कर पकड़ने की कोशिश की। मगर आरोपी भाग गया। काफी देर तक मौके पर भीड़ जमा रही। लोगों ने गस्त न होने की बात पर पुलिस बंदोबस्त पर सवाल उठाए। फिर कोई बड़ा नुकसान न होने के चलते शिकायत नहीं की गई। उधर कोतवाली पुलिस मामले को लेकर अनभिज्ञता जताकर पल्ला झाड़ गई। बता दें कि कुछ ही दूरी पर एक दशक पूर्व बहुचर्चित डकैती कांड और कई चोरी वा लूट की घटनाएं भी हो चुकी है।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: कड़ी सुरक्षा के दावे...नेपाल से अफीम ले आया तस्कर, कैसे धरा गया? जानिए मामला
