UP T-20 League: मेरठ की धारदार गेंदबाजी के आगे लखनऊ ढेर, माधव कौशिक को मिला मैन आफ द मैच

कानपुर में मेरठ मेवरिक्स ने लखनऊ फॉल्कंस को हराया।

UP T-20 League: मेरठ की धारदार गेंदबाजी के आगे लखनऊ ढेर, माधव कौशिक को मिला मैन आफ द मैच

कानपुर में मेरठ मेवरिक्स ने लखनऊ फॉल्कंस को हराया। इसमें माधव कौशिक को मैन आफ द मैच मिला।

कानपुर, अमृत विचार। यूपी टी-20 लीग में 29 वां मुकाबला एकतरफा रहा। मेरठ के माधव कौशिक की तूफानी 84 रन की पारी और धारदार गेदबाजी के आगे लखनऊ फॉल्कंस टीम के खिलाडी टिक नहीं पाए। लखनऊ की टीम महज 15 ओवर ही खेल सकी और 102 रन पर ढेर हो गई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ मेवरिक्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 193 का लक्ष्य लखनऊ को दिया। टीम की ओर से माधव कौशिक ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 5 छक्के और 6 चौकों की मदद से 52 गेंदों में नबाद 84 रन बनाए। उवैश अहमद ने 44 रन बनाकर टीम को मजबूती दी। 12 वें ओवर में शौर्य सिंह की गेंद पर आउट होने से पहले रिंकू सिंह ने 24 रनों की तेज पारी खेली। मेरठ का स्कोर 15 ओवर में 154 रन था, तभी यश गर्ग 3 रन बनाकर रन आउट हो गए। अनिकेत सेठ युवराज यादव और अंश द्विवेदी बिना खाता खोले चलते बने।

टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 193 पर बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ ने आक्रामक शुरुआत की लेकिन जल्दी ही दोनों ओपनर खो दिए। शौर्य सिंह 11 रन बनाकर आउट हो गए। हर्ष त्यागी सिर्फ 4 रन ही बना पाए। आराध्या यादव ने 3 रन बनाए। पावरप्ले के अंत में लखनऊ के 4 विकेट गिर चुके थे।

टीम का स्कोर अभी सिर्फ 57 रन ही था। ऐसे में आंजनेय सूर्यवंशी ने स्थिति को संभाला लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते गए और वे भी 22 रन बना सके। और सातवें ओवर में अभिनव तिवारी ने वेलियन भेज दिया। अली जफर 20 रन बानकर आउट हो गए। मेरठ की धारदार गेंदबाजी के आगे  लखनऊ के निचले क्रम के बल्लेबाज टिक नहीं सके।

टीम के 12 वें ओवर की शुरूआत में 7 विकेट गिर चुके थे। विकास सिंह 1 रन और  विनीत दुबे 3 रन ही बना सके। पुनीत चौधरी बिना खाता खोले वापस हो गए। लखनऊ की पूरी टीम 15.2 ओवर में 102 रन पर सिमट गई। मेरठ ने 91 रनों से जीत दर्ज की।

Post Comment

Comment List

Advertisement