लखनऊ में मामा के घर आई बच्ची को अपार्टमेंट से निकली गाड़ी ने रौंदा   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में एक बच्ची को कार ने रौंद दिया। हादसे में बच्ची की मौत हो गई। बच्ची के परिजनों ने शव रखकर प्रदर्शन किया और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है। पूरा मामला राजधानी के कैसरबाग़ इलाके का है। यहाँ एक दो साल की बच्ची बुधवार रात को खेल रही थी। तभी पास में स्थित सिल्वर हाइट अपार्टमेंट से निकली एक गाड़ी ने उसे रौंद दिया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।   सूचना पर पहुंची कैसरबाग थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ गैरइरादतन हत्या के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी के जरिये गाड़ी की पहचान की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। 

मिली जानकारी के अनुसार बाराबंकी के रहने वाले दुर्गेश ने अपनी पत्नी कंचन और बेटी सृष्टि को उसके मामा के यहाँ घसियारी मंडी में छोड़ा था। इसी बीच ये हादसा हो गया,जिसमें बच्ची की मौत हो गई है। परिजनों का कहना है कि बच्ची को कार से रौंदने वाला सिल्वर हाइट अपार्टमेंट में ही रहता है, पुलिस कार्रवाई करने में हीलाहवाली कर रही है।    

ये भी पढ़ें -Ayodhya accident : पीएसी के खड़े ट्रक में डीसीएम ने मारी टक्कर, 4 जवान घायल

संबंधित समाचार