Kanpur Accident: वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, असिस्टेंट लोको पायलट की मौत… हंगामा, पुलिस से हुई झड़प

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में वाहन की टक्कर से बाइक सवार असिस्टेंट लोको पायलट की मौत।

कानपुर में वाहन की टक्कर से बाइक सवार असिस्टेंट लोको पायलट की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर प्रयागराज हाईवे पर अहिरवां स्थित एयरफोर्स कॉलोनी के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में असिस्टेंट लोको पायलट की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी पाकर पहुंचे साथी कर्मचारियों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने और रेलवे विभाग पर भी काफी आउटर में ड्यूटी लगाने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया।

इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने कर्मचारियों की तीखी झड़प भी हुई। हालांकि हंगामे के बाद आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मूलरूप से लखनऊ निवासी दिव्यांशु दुबे (27) असिस्टेंट लोको पायलट थे। वर्तमान में उनकी तैनाती सरसौल में बनाये गए न्यू कानपुर डीएफसीसी स्टेशन में थी। साथी कर्मचारियों ने बताया कि वह बर्रा में किराए का कमरा लेकर रहते थे। गुरुवार सुबह वह ड्यूटी करके बाइक से वापस लौट रहे थे।

इसी दौरान से अहिरवां स्थित एयरफोर्स कॉलोनी के पास वाहन उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस के समय पर नहीं पहुंचने पर वह सड़क पर तड़पता रहा। इधर, कांशीराम अस्पताल में लाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस पर साथी कर्मचारियों ने लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

 

संबंधित समाचार