हल्द्वानी: सपा के राष्ट्रीय सचिव बोले भाजपा का अपना एजेंडा... वह विकास के लिए नहीं बल्कि जनता को छलने का काम करती है

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने भाजपा को आड़े हाथों लिया है। काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा का अपना एक एजेंडा है और उसी के तहत काम करती है उसे आम जनता से कोई मतलब नहीं , विकास की सिर्फ बात करती है पर असल में वह लोगों को गुमराह करने वाली सरकार है।

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भाजपा हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। आगे कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है, जहां हर घर से एक बच्चा देश सेवा के लिए जाता है वहीं अग्निवीर भर्ती के नाम पर ही यहां के नौजवानों को छलने का काम किया है। यूपी और उत्तराखंड में भाजपा सरकार कुछ नहीं कर पाई और अब जनता इस बात को बखूबी समझ चुकी है। हम नैनीताल और हरिद्वार दोनों लोकसभा सीटों पर चुनाव लडेंगे और भाजपा को सीधे तौर पर टक्कर देंगे। 

संबंधित समाचार