खटीमा: शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का लगाया आरोप

खटीमा: शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का लगाया आरोप

खटीमा, अमृत विचार। एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने व उसके तीन परिजनों पर दहेज की मांग पूरी न करने पर रिश्ता तोड़ने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि क्षेत्र के ही एक गांव के आरोपी युवक को अपनी सहेली के भाई के रूप में भली भांति जानती व पहचानती थी। 20 मार्च 2019 की दोपहर करीब एक बजे जब वह स्कूल की छुटटी होने के बाद अपने घर जाने के लिए स्कूल से बाहर निकली तो वहां पर आरोपी युवक उसका इंतजार करते हुए मिला।

जिसने उसे बताया कि उसकी सहेली बहन से मिलने के लिए उसके नगर के समीप के घर पर बुलाया है। वह आरोपी के झांसे पर आकर उसके साथ उसके घर पर चली गई। घर के अंदर जाने पर उसको वहां पर आरोपी के सिवाय कोई नहीं मिली। इस बारे में पूछा तो आरोपी ने कमरे की कुंडी बंद करते हुए कहा कि वह उससे बेहद प्यार करता है। इसलिए एकांत में यह बात बताने के लिए यहां पर लाया हूं।

आरोप लगाया कि आरोपी ने उसने उसके साथ अश्लील छेड़छाड़ व जोर जबर्दस्ती करना शुरू कर दिया। उसके हाथ जोड़कर उसे घर जाने की मिन्नत करती रहीं। आरोपी ने जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बनाए। वह नग्न अवस्थ में ही अपने मोबाइल पर वीडियो बना ली। उसके रोने पर उसने आश्वासन दिया कि वह बहुत दिनों से प्रेम करता है। उसी से शादी करेगा। घटना की किसी को बताने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।

इसका फायदा उठाकर आरोपी उससे शारीरिक संबंध बनाकर शोषण करता रहा। जब भी उससे विवाह के लिए कहती तो वह उम्र 18 वर्ष पूर्ण होने का आश्वासन देकर टाल मटोल करता, लेकिन जब 18 वर्ष की होने पर आरोपी से विवाह की जिद की तो आरोपी व उसके परिजनों ने 11 दिसंबर 2022 को उसके साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ मंगनी कर जल्द ही विवाह करने की तारीख तय करने की बात कहकर उसको ठगा और जब भी विवाह करने की तारीख तय करने की बात कही जाती तो आरोपी व उसके परिजन टाल मटोल कर जाते।

7 अगस्त को उसके परिजन आरोपी के घर गए तो आरोपी के जीजा, बहन, मां व आरोपी ने स्वयं उससे विवाह करने के लिए दहेज में दो लाख रूपए तथा चार पहिया गाड़ी की मांग की। परिजनों ने उक्त मांग को पूरा करने में असमर्थता जताई बेइज्जत कर धमकी दी और कहा कि वह उनकी लड़की के साथ रिश्ता तोड़ते हैं। इस मामले में 8 अगस्त को थाने में तहरीर सौंपी तो काई कार्रवाइ नहीं हुई। कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम, धारा 376, 506 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

Post Comment

Comment List