रुद्रपुर: तमंचा दिखाकर टशन दिखा रहा युवक हुआ गिरफ्तार

रुद्रपुर: तमंचा दिखाकर टशन दिखा रहा युवक हुआ गिरफ्तार

तमंचा दिखाकर टशन दिखा रहा युवक हुआ गिरफ्तार

-तमंचा दिखाकर डरा रहा था आरोपी

-पंतनगर पुलिस ने तमंचे के साथ किया गिरफ्तार

कार्यालय संवाददाता, रुद्रपुर

अमृत विचार: तमंचा दिखाकर जीबी पंत विश्वविद्यालय इलाके में खौफ दिखा रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके कब्जे से एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद कर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक आते-जाते लोगों को तमंचा दिखाकर डरा रहा था।

जानकारी के अनुसार 13 सितंबर की शाम को पुलिस को खबर मिली कि पंतनगर थाना इलाके के जीबी पंत विश्वविद्यालय स्थित गांधी मैदान के समीप श्मशान घाट मार्ग पर एक युवक आते-जाते लोगों को तमंचा दिखाकर खौफ दिखा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने बताए स्थान पर दबिश दी तो आरोपी युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया और पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम विजय कुमार निवासी सुभाष नगर लालकुआं बताया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए। आशंका जताई जा रही है कि युवक ने नशे की हालत में तमंचा दिखाकर लोगों को डराने का अपराध किया है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

Post Comment

Comment List

Advertisement