अयोध्या: फुल हुई कान्हा गौशाला, तीन ग्राम पंचायतों में अभी भी निर्माण अधूरा
ब्लॉक परिसर में धूल खा रही लाखों की कैटल कैचर गाड़ी
पूराबाजार, अयोध्या, अमृत विचार। पूराबाजार ब्लॉक क्षेत्र में बनी कान्हा गौशाला भर गई है। वहीं अभी तक ब्लॉक की पांच पंचायतों में गौशाला का निर्माण ही नहीं हो सका है। इतना ही नहीं पशुओं की धरपकड़ के लिए लाखों की लागत से खरीदी गई कैटल कैचर गाड़ी ब्लॉक परिसर से आज तक बाहर नहीं निकली। नतीजा इलाके में छुट्टा पशुओं का आतंक चरम पर है।
पूरा ब्लॉक में हजारों की संख्या में छुट्टा जानवर घूमते नजर आ रहे हैं। इन झुंडों में अधिकांश जानवर हिंसक हो चुके हैं। किसान सुनील सिंह मुन्ना, गुरु प्रसाद सिंह, गया प्रसाद यादव, संतराम यादव, रामगोपाल माझी, महेंद्र यादव आदि कहते हैं कि रात को खेतों में अवारा पशुओं के झुंड आ जाते हैं। फसलों को चर कर व पैरों से रौंदकर चले जाते हैं।
सुरक्षा के लिए खेत के चारों ओर तारों की बाड़ लगा रखी है, लेकिन पशुओं के झुंड इनको लांघकर खेतों में घुस जाते हैं। किसान राजकुमार बताते हैं कि अगर इन आवारा पशुओं की समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया तो फसलों को किसान नहीं बचा पाएंगे। मनीराम बताते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में आवारा पशुओं का जमघट किसानों के लिए चुनौती है। बृजेश सिंह बताते हैं कि फसल उगते ही आवारा पशु नष्ट कर देतें है।
वहीं पूरा ब्लॉक परिसर में कई महीनों से कड़ी कैटल कैचर गाड़ी में जंग लग रहा है। एडीओ पंचायत पूरा बाजार धनजीत ने बताया कि ब्लॉक में एक भी गौशाला नहीं है। पांच गौशाला निर्माणधीन है। अलावलपुर, नरियावा व कछौली निर्माण के बाद ही छुट्टा पशुओं को पकड़ कर गौशाला में भेजा जाएगा। कान्हा गौशाला बैसिंग में क्षमता से अधिक गोवंश पहले से ही मौजूद हैं। ऐसे में अभी अभियान नहीं चल रहा है।
