हल्द्वानी: शिक्षक की मौत की होगी मजिस्ट्रेट जांच, दोषी मिला विभाग तो कार्रवाई तय
हल्द्वानी, अमृत विचार। डीएम वंदना ने शिक्षक की मौत के प्रकरण में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि यदि किसी भी सरकारी विभाग की लापरवाही मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
निजी स्कूल के शिक्षक संजीव कुमार पंत (34 वर्ष) पुत्र चंद्रशेखर पंत निवासी आदर्श कॉलोनी लोहरियासाल मल्ला बीते सोमवार की रात को कालाढूंगी रोड से ट्यूशन पढ़ाकर घर लौट रहे थे। इस बीच ऊंचापुल के समीप व्हाइट हॉल स्कूल के सामने सड़क के गड्ढे में बाइक अनियंत्रित हो कर गिर गई और उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं।
उन्हेंने एसटीएच पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसको लेकर जनता में जबरदस्त आक्रोश है। उत्तराखंड क्रांति दल ने मुखानी पुलिस थाने में लोनिवि के खिलाफ तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की थी।
इधर, डीएम वंदना ने इस प्रकरण में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश कर दिए हैं। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को जांच के आदेश दिए हैं। डीएम ने कहा कि मजिस्ट्रेट जांच में हादसे की वजहें स्पष्ट हो जाएंगीं। यदि जांच रिपोर्ट में किसी भी सरकारी विभाग की लापरवाही सामने आती है तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
