इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अधिवक्ताओं की शिकायतों के निवारण के लिए गठित की समिति

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने हापुड़ जिले में घटित घटना के संबंध में उच्च न्यायालय विधिज्ञ संघ से जुड़े अधिवक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण करने के लिए न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निबंधक (प्रोटोकॉल) आशीष कुमार श्रीवास्तव की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, “यह समिति 16 सितंबर, 2023 को सुबह 11 बजे उच्च न्यायालय के कमेटी कक्ष में बैठक करेगी।”

विज्ञप्ति के मुताबिक, हापुड़ घटना में पीड़ित व्यक्ति इस मामले में समिति के समक्ष अपनी शिकायत या संबंधित सामग्री पेश कर सकते हैं। इसमें कहा गया है कि इस कार्यवाही में वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लेने के इच्छुक व्यक्ति वीडियो कान्फ्रेंस लिंक का उपयोग कर कार्यवाही में हिस्सा ले सकते हैं। यह लिंक जल्द ही उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-गाजियाबाद बड़ा हादसा: फ्लाईओवर से नीचे गिरी यात्रियों से भरी रोडवेज बस, 20 यात्री घायल

 

संबंधित समाचार