गाजियाबाद बड़ा हादसा: फ्लाईओवर से नीचे गिरी यात्रियों से भरी रोडवेज बस, 20 यात्री घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद में गुरुवार शाम को दिल्ली-मेरठ एक्स्प्रेसवे से रोडवेज बस अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। हादसे में करीब 20 यात्री घायल हो गए।  जिन्हें जिला एमएमजी अस्पताल, संयुक्त अस्पताल समेत अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जहां इनका उपचार चल रह है।

यह हादसा एक्सप्रेसवे पर बने रेस्ट एरिया के पास आज शाम पांच बजे हुआ। फिलहाल किसी मौत की सूचना नहीं है। पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पहुंच गई हैं। हादसे के जानकारी देते हुए एसीपी मसूरी नरेश कुमार ने बताया कि मौके से घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचा दिया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

संबंधित समाचार