ब्रेकिंग: देहरादून: गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नदी में गिरा वाहन, तीन की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

देहरादून, अमृत विचार। सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत होने की खबर आ रही है। घटना गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर बिशनपुर के निकट आर्य विहार आश्रम के पास हुई जहां एक वाहन नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उक्त वाहन में छह लोग बताये जा रहे हैं।

पुलिस, एसडीआरएफ की टीम एवं जिला चिकित्सालय से एक एम्बुलेंस मौके पर पहुच चुकी है। तीन घायलों को एंबुलेंस से चिकित्सालय भेजा गया है। इस हादसे में तीन की मौत की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला आपातकालीन परिचालन केंद्र जाकर राहत एवं बचाव कार्यों का निर्देशन व निगरानी में जुटे हैं। मौके पर रेस्क्यू अभियान जारी है। जिलाधिकारी द्वारा आपात कालीन परिचालन केंद्र में उपस्थित होकर राहत एवम बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।

संबंधित समाचार