
हल्द्वानी: केमू स्टेशन से तिकोनिया तक सड़क होगी चकाचक
हल्द्वानी, अमृत विचार। रोडवेज से तिकोनिया, केमू स्टेशन व रेलवे स्टेशन की सड़क वर्षों से खस्ताहाल है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से बसों व अन्य वाहनों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। वाहनों के पहिए सड़कों के कई फीट गहरे गड्डों में फंस जाने से वाहनों के शॉकर टूट जाते हैं। खस्ताहाल सड़क को लंबे समय से मरम्मत की दरकार थी। जिसे अब पौने तीन करोड़ रुपये की लागत से संवरा जाएगा।
शहर की आंतरिक सड़कों में शामिल सबसे व्यस्त मार्गों में रोडवेज से तिकोनिया, केमू स्टेशन व रेलवे स्टेशन की सड़क में सैकड़ों गड्ढे हो चुके हैं। तिकोनिया से रोडवेज तक की सड़क में जगह-जगह 2 से 3 फीट तक गहरे गड्ढे हो गए हैं, जिससे यात्रियों से लेकर राहगीरों को भारी मुसीबत झेलनी पड़ रही है। सड़क की मरम्मत के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार शासन-प्रशासन से गुहार लगाई थी।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत पौने तीन करोड़ रुपये की लागत से सड़क की मरम्मत की जाएगी। इसके लिए नगर निगम ने लोक निर्माण विभाग के पास एनओसी भेजी। जिसे लोनिवि ने आंकलन कर शासन के पास प्रस्ताव भेज दिया है। इसमें 2 किलोमीटर तक की सड़क की मरम्मत होना शामिल है।
इधर नगर निगम के सहायक अभियंता नवल नौटियाल ने बताया कि लंबे समय से सड़क की मरम्मत न होने से सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इसके लिए निगम की ओर से लोनिवि को एनओसी भेज दी गई है। लोनिवि ने इसके लिए शासन को पौने तीन करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है।
Comment List